नई दिल्ली : स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा की शुरुआत कोरोना से महज कुछ दिन पहले हुई थी. लेकिन फिर भी शानदार रेटिंग के साथ रुपाली गांगुली का ये शो हमेशा टीआरपी चार्ट पर सबसे आगे रहा है. देश की इस पसंदीदा बहू ने महज 3 साल में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. लेकिन इस सीरियल में कई ऐसे ट्विस्ट भी आए, जिन्हे देख दर्शक काफी ज्यादा खफा हुए. तो आइये एक नजर डालते हैं सीरियल अनुपमा के उन पांच अजीबोगरीब ट्विस्ट पर, जिन्हें देख दर्शकों का दिमाग पूरी तरह से हिल गया.
पाखी का अनुपमा के प्रति रवैया
अनुपमा की बेटी पाखी शुरुआती दिनों में उससे नफरत करती थी. उसे अपनी मां के साथ कहीं जाने में शर्म आती थी. लेकिन जब सीरियल में अपनी मां की जगह पाखी अपने पापा की गर्लफ्रेंड को स्कूल में लेकर जाती है, ये ट्रैक दिखाया गया, तब फैंस मेकर्स पर काफी ज्यादा गुस्सा हुए. उनका कहना था कि जो औरत पूरे परिवार को परेशान कर रही है, उसकी मदद लेना पूरी तरह से गलत है और इस तरह का सीन से लॉजिक से बिल्कुल परे है. नुपमा के आने वाले एपिसोड में भूचाल मचने वाला है. आज का एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है. सीरियल में अभी तक दिखाया गया है कि पाखी 2 दिनों से गायब है और उसे ढूंढ़ने की हर कोशिश नाकाम हो चुकी है.
अनुपमा के पांच अजीबोगरीब ट्विस्ट-
धोखा देने वाले पति के पीछे भागना
अनुपमा सीरियल में एक समय ऐसा भी था कि फैंस अनुपमा के रोने-धोने से परेशान हो गए थे. एक तरफ अनुपमा अपने पति की गर्लफ्रेंड काव्या को दोषी मान रही थी, दूसरी तरफ अपने पति वनराज के लिए आंसू बहा रही थी. उसके इस रवैये से दर्शक काफी नाराज थे क्योंकि वो चाहते थे कि उनकी अनुपमा अपनी लड़ाई खुद लड़े और जिंदगी में आगे बढे.
दूसरी शादी और ससुराल के बीच की तकरार
जब अनुपमा ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया, तो शाह फैमिली यानी अनुपमा के पहले पति वनराज के परिवार ने उसकी जिंदगी में फिर से टांग अड़ाना शुरू किया और वो चाहते थे कि अनुपमा अनुज से शादी करने के बजाए उसकी बहू किंजल का ख्याल रखे.
अनुपमा और अनुज-
अमेरिका जाने के सपने का उड़ाया गया मजाक
कुछ महीने पहले, करियर की ग्रोथ के लिए अनुपमा के अमेरिका जाने का ट्रैक चल रहा था. इस ट्रैक से फैंस काफी खुश थे कि आखिरकार अनुपमा अपने पैरों पर खड़ी रहेगी. लेकिन फिर एक बार अनुपमा ने त्याग की देवी बनकर अपने सपनों को पीछे छोड़ दिया और वो घर-घर खेलने लगी.
काव्या के साथ दोस्ती-
अनुपमा की अपनी सौतन काव्या के साथ दोस्ती, दर्शकों के लिए सब्र का इम्तिहान था. जिस औरत ने अनुपमा का घर तोड़ा उसके साथ वो दोस्ती कोई कैसे कर सकता है? ये सवाल सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रहा था.