
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के के आस्था का केंद्र कुदरगढ़ धाम में खुनी संघर्ष हुआ। जहां श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडे और टांगी से हमला किया गया है। इस हमले में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। इस घटना से पुरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुदरगढ़ धाम में रविवार को कई जगह से श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। इसी बीच कोरिया जिले से पहुंचे बंसोर जाति के लोगों के बीच आपस में विवाद हो रहा था। वही दूसरे पक्ष के द्वारा विवाद रोकने के दौरान बंसोर जाती के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया गया। और लाठी-डंडे के अलावा टांगी से एक-दूसरे पर हमला शुरु कर दिया। यह देख श्रद्धालु महिला-पुरुषों व बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
वहीं हमले में गंभीर चोट लगने से ग्राम करौंदामुड़ा निवासी प्रदीप कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ग्राम रामपुर, बड़सरा करौंदामुड़ा के कई श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले के जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल, दो पक्षो के लाठी डंडे टांगी से जमकर हुए मारपीट को रोकने पुलिस कर्मियों का अभाव सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।