असमाजिक तत्वों ने मंदिर के बाहर फेंकी शिवलिंग और नंदी की मूर्ति, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, सात पर केस
मध्यप्रदेश। गुना जिले के बामोरी में स्थित शिव मंदिर में अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करते हुए शिवलिंग को उखाड़कर मंदिर के बाहर फेंक दिया। घटना के बारे में पता चलते ही लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर धर्मविशेष के सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक घटना गुना जिले के बामोरी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात असामजिक तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को उखाड़कर मंदिर के बाहर फेंक दिया। घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोग सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर सात लोगों के खिलाफ धारा 295 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।