
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को विस्फोटक से लदी कार खड़ी मिली थी। इस केस की जांच लगातार उलझती ही जा रही है। इस मामले में अब पुलिस अधिकारी सचिन वझे का नाम भी शक के दायरे में है। मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को बड़ी सफलता मिली है, जांच एजेंसी एनआईए ने एक मर्सिडीज कार जब्त की है जिसे गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वझे ने इस्तेमाल किया था।
जांच में सामने आया है कि इस मर्सिडीज कार को सचिन वझे ही चलाते थे। ये कार मुंबई पुलिस मुख्यालय भी आती थी। कार धुले में रहने वाले भावसार नामक व्यक्ति की थी जिसने बीते माह फरवरी में ही इस कार को एक पोर्टल के माध्यम से बेच दिया था। अब सवाल ये खड़ा होता है कि ये कार वझे तक कैसे पहुंची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी जांच में सामने आया है कि सीसीटीवी फुटेज में सचिन को अपने सिर को बड़े रूमाल से ढंकते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी बॉडी लैंग्वेज को छिपाने के लिए एक ओवरसाइज्ड कुर्ता-पायजामा पहना था, न कि पीपीई किट।
अब तक 5 लाख कैश बरामद
ये कार एनआईए ने मंगलवार को जब्त की थी इसमें केस से जुड़ा काफी सामान भी जब्त किया गया है। इस कार में एक चेक शर्ट भी थी, ये वही चेक शर्ट बतायी जा रही है जिसे पीपीई किट पहने व्यक्ति ने पहना हुआ था। इसके अलावा कार से 5 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है। इसमें स्कोर्पियो कार का नम्बर प्लेट भी मिला है। एक नोट काउंटिंग मशीन भी बरामद हुई है।