
मुंबई। मुंबई पुलिस कमिश्नर की कुर्सी गंवाने के बावजूद परमबीर सिंह की मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं। सूत्रों की मानें तो एंटीलिया केस में जांच करने वाली एनआई की टीम जल्द उनसे भी पूछताछ कर सकती है। इसके लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी भी मांगी गई है। एंटीलिया केस में गिरफ्तार असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे की सीधी रिपोर्टिंग परमबीर सिंह को थी।
जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो बरामदगी के बाद वझे के हाथ में इसकी जांच सौंपने वाले भी परमबीर सिंह ही थे। परमबीर सिंह को फिलहाल होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से परमबीर सिंह को भले ही बुधवार को हटाया गया है, लेकिन उन्हें हटाने की आशंका सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद से होने लगी थी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद भी उन्हें हटाने की चर्चा ने जोर पकड़ा था।