छत्तीसगढ़बड़ी खबर

पखांजूर पहुंचे अंतागढ़ विधायक ने लिया हालात का जायजा

क्षेत्र में बाहर से आए लोगों की मांगी जानकारी, हर तरह की सहायता का दिया आश्वासन

पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट

पखांजुर ।  कोरोना वायरस (corona virus)  की मार पर पूरे भारत वर्ष में चल रहा लाक डाउन (lock down )  पर अंतागढ़ (Antagarh ) विधानसभा के विधायक अनुप नाग ( MLA Anup Nag)  पहुँचे पखांजुर अस्पताल जहाँ लोगों से हालचाल पूछा।  स्वास्थ्य विभाग ( Health department)  के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत  की।  क्षेत्र में पहुंचे देश- विदेश से आये लोगो के बारे में जानकारी ली गई।

बेसहारा और मजदूरों की ली जानकारी

क्षेत्र में मजदूर ( Labour)  बेसहारों के बारे में भी सम्बंधित विभागों से जानकारी ली गई। भोजन की कमी क्षेत्र के किसी पंचायत में न हो जिसपर बात की गई।  लोगों से अस्पताल  ( hospital ) में मुलाकात के दौरान अनूप नाग के साथ स्थानीय कांग्रेस नेता ( congress leader ) पंकज साहा मौजूद रहे।

स्वास्थ्य कर्मियों के पास मास्क और ग्लव्स की कमीं

पखांजुर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के पास मास्क और ग्लव्स की कमी है। इससे स्वास्थ्य कर्मियों जो स्वास्थ्य कर्मियों का एक जरूरतमंद समान है। इसका ज़बाब देते हुए . अनूप नाग (विधायक अंतागढ़ विधानसभा)- ने बताया कि पूरे देश में मास्क और हैंड ग्लव्स की कमी है। जल्द अस्पतालों में सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

 800 से ज्यादा सेल्फ आइसोलेशन में

वही परलकोट के लोगों को संदेश देते हुए बताया गया कि इस वायरस से लड़ने के लिये सभी अपने अपने घरों में रहें। आवश्यक हो तभी घर से बाहर आये ,लोगों से दूरी बनाए रखना ही इसका एक मात्र उपाय है। सभी सुरक्षित रहे अपने घरों में रहें। डॉ दिलीप सिंहा (BMO पखांजुर)- ने बताया कि पखांजुर क्षेत्र में देश विदेश से आये 10 लोगों का सेम्पल भेजा गया है, जिसकी 4,5 दिन में रिपोर्ट आ जायेगी। वही 800 से ज्यादा लोगों को सेल्फ आइसोलेशन ( Isolation) में है जिनकी लिस्ट विभाग द्वारा बनाई गई ।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close