पखांजुर के बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट
पखांजुर । लॉक डाउन (lock down ) के दौरान अंतागढ़ विधानसभा के विधायक ( MLA) अनूप नाग अपने क्षेत्रवासियों के समस्याओं को जाने परलकोट के गोंडाहूर गाँव पहुँचे । जहाँ उन्होंने लोगों से उनकी तकलीफें सुनी और मदद का आश्वासन दिया । इस दौरान विधायक अनूप नाग ने पानी में डूबने और सर्पदंश से मृत्यु व्यक्ति के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक ( Cheque ) दिया। इसके साथ ही ज़रूरतमंद परिवारों को सूखा राशन दिया गया ।
नियमों को कड़ाई से पालन करने की ज़रूरत
विधायक अनूप नाग ने कहा कि यह पूरे विश्व के लिए एक बेहद संकटपूर्ण समय हैं और इस समय हमें धैर्य और सूझबूझ के साथ सरकार और शासन के नियमों को कड़ाई से पालन करने की ज़रूरत हैं । छत्तीसगढ़ सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है।
सीएम खुद कर रहे निगरानी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief minister Bhupesh Baghel ) इस संकट की घड़ी में जनता के साथ पूरे हौसले के साथ खड़े हैं जिसके परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh. ) में कोरोना पीड़ित मरीज बेहद जल्दी ठीक होकर अपने घरों को जा रहे है । कांग्रेस ( congress ) पार्टी के प्रत्येक सदस्यों को भी निर्देशित किया गया है कि वो अपने आस-पास के हर ज़रूरतमंद परिवारों की मदद करें ताकि कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा पेट न सोये । इस मौके पर पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गंगोली, कांग्रेस युवा नेता सोमेन मंडल सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।