रायपुर- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना का वीडियो एक के बाद आना शुरू हो गया हैं. जिसमें किसानों को गाड़ियों से कुचलने का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक गाड़ी किसानों को रौंदते हुए जाती दिख रही है. इस वीडियो को कांग्रेस और आम आदमी ने शेयर किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर कर रख सकता है. पुलिस से वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है.
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिसके बाद हाल ही में आज सुबह प्रियंका गांधी ने मोदी को लखीमपुर का वीडियो tag कर ट्वीट कर सवाल पूछे थे..
जिसके बाद अब लखीमपुर खीरी घटना का एक और वीडियो सामने आया है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आज प्रियंका गांधी का वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी को ट्वीट किया है कि “आदरणीय मोदी जी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने से पहले, आइए एक बार लखीमपुर चलते हैं.”
आदरणीय मोदी जी,
आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने से पहले आइए एक बार लखीमपुर चलते हैं। https://t.co/k1zUTRoWkP— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2021