देश में कोरोना का ग्राफ होने के बाद रेलवे ने अपनी कई सुविधाओं की शुरुआत कर दी है. हाल ही में रेलवे ने सभी ट्रेनों से स्पेशल स्टेटस (Special Train) का दर्जा हटाने का फैसला लिया था. इसके साथ ही अलावा ट्रेनों में खाने (Packed Food) की सुविधा बहाल करने का भी ऐलान किया है. इन सबके बीच अब खबर यह भी आ रही है कि अब जल्द ही ट्रेनों में फिर से चादर, तकिया और कंबल देने की शुरुआत की जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने ठंड को देखते हुए चरणबद्ध तरीकों से इन सुविधाओं को 1 दिसंबर से फिर से शुरू करने का फैसला किया है. लेकिन इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे लेकर आदेश जारी किया जा सकता है.
बता दें कि मार्च 2020 से रेलवे ने ट्रेनों में चादर, कंबल देने की सुविधा बंद कर दी थी. फ़िलहाल दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद रेलवे ने कई जरूरी सुविधाओं को बहाल कर दिया है. इससे पहले इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने फैसला लिया है कि बहुत जल्द ही राजधानी (Rajdhani), शताब्दी (Shatabdi), दुरंतो (Duranto), वंदे भारत (Vande Bharat), तेजस (Tejas) और गतिमान एक्सप्रेस (Gatiman Express) में कैटरिंग की सुविधा (Catering Services) शुरू की जाएगी. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इसकी जानकारी दी है.
रेलवे ने कुछ दिन पहले ट्रेनों से स्पेशल स्टेटस का दर्ज हटाने का फैसला लिया था. इसका फायदा रेल यात्रियों को मिलना शुरू हो गया है. यात्रियों को अब कोरोना काल से पहले की तरह का किराया देना होगा. इससे पहले स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को सामान्य ट्रेनों के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा किराया चुकाना पड़ता था.