
रायपुर। राजधानी के होटल हयात में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट के खुलासे में गिरफ्तार 11 युवतियों और दलालों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद एक और महिला दलाल गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने महिला दलाल को एयरपोर्ट भागते हुए वीआईपी रोड पर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के बसंतकुंज निवासी नेपाली मूल की यह महिला दलाल छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यो के पुरुष दलालों से संपर्क में है। जो मांग के आधार पर महिलाएं उपलब्ध कराती है। होटल हयाचत में गिरफ्तार 11 युवतियों में से 2 युवतियां इसी महिला दलाल ने रायपुर भेजे थे।