
नई दिल्ली। देश में खुद को खड़ी करने में लगी कांग्रेस (Congress) का साथ उनके ही लोग छोड़ रहे है। बुधवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और MLA गणेश घोघरा ने गहलोत सरकार से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गहलोत सरकार के कामकाज से नाराज होकर अपना इस्तीफा दिया है।
विधायक घोघरा ने अपने त्यागपत्र में अपने आवाज दबाए जाने की शिकायत की है। घोघरा ने आगे पत्र में लिखा है कि वे अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी भी मंच पर उनकी बात नहीं सुनी जा रही है।
गणेश घोघरा ने पत्र में लिखा है, ‘खेद के साथ सूचित कर रहा हूं कि मैं सत्ताधारी दल का विधायक हूं। लेकिन मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि इन पदों पर होने के बावजूद मेरी बातों को अनदेखा किया जा रहा है।’
शिकायती लहजे में घोघरा ने लिखा है कि स्थानीय प्रशासन में आसीन अधिकारी भी मेरी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। मेरे क्षेत्र की जनता की आवाज उठाने की कोशिश करने पर मुझे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए मैं अपने अपने विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर से त्याग पत्र प्रेषित कर रहा हूं।
गौरतलब है कि मंगलवार को विधायक व ग्रामीणों ने एसडीएम व अन्य अधिकारियों को बंधक बनाया था। इसके बाद तहसीलदार ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। विधायक सहित 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसके 24 घंटे के बाद विधायक गणेश घोघरा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।