कोलकाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Former Minister Babul Supriyo) ने भाजप (BJP) को एक बड़ा झटका दिया है. सुप्रियो आज शनिवार को टीएमसी (TMC) महासचिव अभिषेक बनर्जी और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. बता दें की बाबुल सुप्रियो को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान पद से हटा दिया गया था. सुप्रियो बंगाल की आसनसोल सीट से सांसद हैं. बाबुल सुप्रियो ने ऐसे वक्त में तृणमूल का दामन थामा है, जब पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से विधानसभा उपचुनाव हो रहा है, जहां से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं.
बता दें की बाबुल सुप्रियो को करीब दो महीने पहले पर्यावरण राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. हालांकि भाजपा के पूर्व सांसद ने केंद्रीय मंत्री पद से हटने के बाद कहा था कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे और राजनीति छोड़ देंगे. बाद में उन्होंने संसद सदस्य बने रहना स्वीकार किया था.
तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बाबुल सुप्रियो पांचवे नेता हैं, जिन्होंने भाजपा को दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का हाथ थामा है अन्य चारों नेता विधायक हैं. बाबुल सुप्रियो का तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के लिए बड़ा घटा माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सुप्रियो ने अपनी सियासी पारी वर्ष 2014 में भाजपा के साथ शुरू की थी. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद उन्हें शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया था. वहीं जुलाई में हुए कैबिनेट फेरबदल के पहले तक वे पर्यावरण राज्यमंत्री के पद पर थे. हालांकि इसी साल सुप्रियो बंगाल विधानसभा चुनाव टॉलीगंज विधानसभा सीट से 50 हजार मतों से हार गए थे.