
राज्य शासन द्वारा रायपुर जिले के 5 पालिका, 5 पंचायत सहित रायपुर नगर निगम के वार्डों में आरक्षण की करवाई के कलेक्टर को विहित प्राधिकारी घोषित किया गया है, बता दे की रायपुर जिले के 5 पालिका, 5 पंचायत सहित रायपुर नगर निगम के वार्डों में आरक्षण लिए प्रक्रिया 19 दिसम्बर को होगी. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है. इस दौरान आम नागरिक भी उपस्थित हो सकते हैं. यह कार्यक्रम शहीद भवन जी ई रोड रजबंधा मैदान में की जाएगी,
TS बाबा और कांग्रेस के चरित्र पर क्या कह गए विधायक अजय चंद्राकर