Gujarat Elections: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। गुजरात में एक और पांच दिसंबर को होगी वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की जानकारी दी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई थी। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव की मतगणना होगी। गुजरात में इस बार कुल 4.9 करोड़ वोटर मतदान में हिस्सा लेंगे। इनमें से 3,24,422 नए वोटर हैं.
दो चरणों में मतदान
गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को 2 चरणों में वोटिंग होगी। वहीं 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात के भी नतीजे आएंगे।
कोरोना मरीज घर से कर सकेंगे वोट
चुनाव के दौरान अगर कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो कोरोना मरीज को घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।