अंकिता सिंह के हत्यारे शाहरुख की हत्या करने वाले को 11 लाख का इनाम, हनुमानगढ़ी के महंत का ऐलान
उत्तरप्रदेश। झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है। लोग अंकिता को आग के हवाले करने वाले आरोपी शाहरुख को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले में साधु-संत भी उतर आए हैं। आरोपी शाहरुख के खिलाफ आक्रोश की आंच अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गई है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शाहरुख की हत्या करने वाले के लिए नकद इनाम का ऐलान किया है।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि झारखंड के सामान्य परिवार की अंकिता ने मरते वक्त कहा था कि जैसे मैं तड़प कर मर रही हूं, वैसे ही उसको भी सजा मिले। उन्होंने कहा कि जो भी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा उसे 11 लाख का इनाम अपनी तरफ से दूंगा।
गौरतलब है कि, झारखंड के दुमका की 12वीं की छात्रा अंकिता को एकतरफा प्यार में शाहरुख ने 23 अगस्त की सुबह चार बजे पेट्रोल डालकर उसे आग लगी दी। मरने से पहले अंकिता ने अपना दर्द बयां किया था और कहा था कि जैसे वह मर रही है, वैसे शाहरुख भी मरे। इस मामले में पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त नईम उर्फ छोटू के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज किया है।