क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
दंतेवाड़ा में पशु तस्करी, पुलिस ने 32 बैल किया जब्त, एक गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। नगर पुलिस ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है। तस्कर के कब्जे से 32 बैलों को बचा लिया है। ट्रक ड्राइवर ने चालाकी दिखाकर भागने की कोशिश की, जिसे टीआई और पुलिस स्टॉफ ने घेराबंदी कर दबोच लिया। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई।
बैलों से भरी ट्रक को कांकेर से हैदराबाद ले जाया जा रहा था. इसी दौरान दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, एडिशनल एसपी राजेंद्र जयसवाल और एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना के नेतृत्व में गीदम टीआई जयसिंह खुंटे और स्टॉफ रात्रि गश्त कर रहे थे। सुबह करीब 3 बजे नगर में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की नजर ट्रक पर पड़ी, जिसे रोककर टीआई ने पूछताछ की। ड्राइवर से पूछा कि ट्रक में क्या है तो उसने राशन होने की बात कही. लेकिन जब टीआई जयसिंह खुंटे ने चेकिंग के लिए बोला तो ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया।