क्राइम
विवाद के बाद गुस्साई पत्नी ने काट डाली पति की जीभ, लहूलुहान पति को अस्पताल में किया गया भर्ती

उत्तरप्रदेश। लखनऊ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने विवाद के बाद अपने पति की जीभ काट दी। पत्नी ने अपनी ही जबान से पति की जीभ काटी। जिसके बाद पति की जबान कटकर जबान कटकर जमीन पर गिर गई।
लखनऊ के ठाकुरगंज के राधाग्राम एरिया में पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने गुस्से में दांतों से ने अपनी पति की जीभ काट दी। जिसके बाद पति की जबान कटकर जमीन पर गिर गई। पति की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए। युवक के मूंह से खून निकलने लगा तो लोगों ने शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।