बोरियाकला के फ्लैट में युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी
युवती की नहीं हो सकी शिनाख्त किसी युवक के साथ रहती थी लिव इन रिलेशनशिप में

रायपुर । सेजबहार थाना क्षेत्र के बोरियाकला स्थित ब्लॉक 20 के दूसरे माले पर फ्लैट (flat,) नंबर 311 में युवती की सड़ी गली लाश(Corpse,) मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे मकान मालिक ने फ्लैट का ताला तोड़कर जैसे ही अंदर झांका वहां एक युवती की लाश पड़ी हुई थी। लाश सड़ गई थी इसके कारण बदबू आ रही थी। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करवा कर उसे पोस्टमार्टम ( post mortem,) के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।
क्या है पूरा मामला:
सेजबहार थाने की पुलिस ने बताया कि फ्लैट नंबर 311 में युवती किसी युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप (live in relationship) में रहती थी। इस वक्त युवक फरार बताया जा रहा है। बदबू फ़ैलने की वजह से वहां निवासरत पड़ोसियों ने इसकी सूचना फ्लैट मालिक को दो थी। फ्लैट मालिक जब पहुँचा तो पाया कि फ्लैट में बाहर से ताला लगा था, उसे तोड़ने के पश्चात अंदर जाते ही उसके होश उड़ गए। अंदर युवती की लाश सड़ी-गली पड़ी थी जिसके बाद तुरंत इस बात की सूचना सेजबहार थाना पुलिस को दी गयी।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे। अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।