रायपुर/हिमांशु पटेल- राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट युवक कल देर शाम मुख्यमंत्री निवास के पास आत्मदाह करने पहुंचा था।जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दे, पूरा बीते दिनों राजेंद्र नगर क्षेत्र में हुए विवाद का है जहां दो युवक को कार सवार कुछ युवकों ने मारपीट की व मारपीट करने के बाद उसे गाड़ी में भरकर टिकरापारा इलाके के कमरे में बंद कर और मारपीट की वही जैसे तैसे युवक उन आरोपियों के चंगुल से बचकर मामला दर्ज कराने थाने पहुंचा तो प्रार्थी लोगों का कहना है कि उन्हें रात में समझाइश देकर कल सुबह कार्यवाही करने की बात कह कर थाने से भेज दिया गया। व पेपर में हस्ताक्षर भी करवाया गया लेकिन दूसरी सुबह जब मामले को लेकर प्रार्थी थाने पहुंचा तो उसकी ना तो शिकायत लिखी गई न कोई कार्यवाही कि गई प्रार्थी का कहना है मुझे अपहरण करके राजेंद्र नगर से टिकरापारा ले गया लेकिन अपहरण का मामला पुलिस दर्ज नहीं कर रही है
इस पूरे मामले में प्रार्थी दोनों युवक पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर कल देर शाम मुख्यमंत्री निवास के बाहर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंचा था वहीं पुलिस को इसकी सूचना लगने पर आनन-फानन में तत्काल पुलिस बल भेजकर युवकों को हिरासत में ले लिया गया मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी का कहना है दो सुमित और श्रेयांस नामक युवक मुख्यमंत्री निवास के सामने पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने की धमकी देते हुए रास्ते से गुजरने वाले लोगों के साथ गाली गुप्तार कर रहा था जिसकी शिकायत पर टीम पहुंची व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।