गुरुग्राम। गुरुग्राम में 19 साल की युवती की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोमवार सुबह 11 बजे मोलाहेड़ा इलाके में वारदात को अंजाम दिया था। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक, जिस युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वह युवती का प्रेमी था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था। वारदात के बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी राजकुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शख्स पहले उस युवती के पास जाकर खड़ा होता है और फिर उसके साथ बहस शुरू करता है। युवती के पास एक महिला और खड़ी होती है, जो दोनों के विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच राजकुमार युवती पर चाकू से हमला करना शुरू कर देता है।
गुरुग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को चाकू मार की हत्या…युवती के परिजनों ने आरोपी को मौके से पकड़ किया पुलिस के हवाले…शादी से मना करने पर लड़की को चाकुओं से गोद कर मार डाला#VIDEOVIRAL@DC_Gurugram @mlkhattar @anilvijminister pic.twitter.com/XVeIggPR8Z
— Amit Singh 🇮🇳 (@KR_AMIT007) July 10, 2023
हत्यारा युवती को तब तक चाकू से गोदता है, जबतक कि वो बेहोश होकर गिर नहीं गईय़ इसके बाद जो महिला मौके पर रहती है वो आरोपी को वहां से हटाकर ले जाती है। वहीं मामले में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से मोबाइल और चाकू भी बरामद किया गया है। मृतका और आरोपी दोनों ही यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं।”