
पंजाब। तरनतारन जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती की उसके भाईयों ने बीच बाजार हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती के भाई उसके प्रेम विवाह करने से नाराज थे। जिसके कारण आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार स्नेहा का राजन जोशन नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। लेकिन दोनों के रिश्ते से लड़की का परिवार खुश नहीं था। इसके बावजूद तीन माह पहले स्नेहा ने अपने परिजनों के खिलाफ जाकर स्थानीय अदालत में राजन के साथ शादी कर ली। इसी बात को लेकर स्नेहा के भाई और मां दोनों के खिलाफ रंजिश रखने लगे थे।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को स्नेहा घर से कुछ सामान लेने के लिए बाजार निकली थी। जहां स्नेहा के भाइयों ने उसे रास्ते में घेर लिया। उन्होंने स्नेहा को थप्पड़ मारे। इसके बाद दातर से उसे काट डाला। पूरी वारदात ढाई मिनट में हुई। वारदात को अंजाम देकर दोनों भाई फरार हो गए। युवती पांच मिनट तक तड़पती रही और उसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के सगे भाई रोहित और चचेरे भाई अमर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, अपराधी फरार हैं।