
रायपुर। एंकर नविका कुमार के मुंह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए निकले आपत्तिजनक शब्द को लेकर कांग्रेस नेता सहित सभी सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है. वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “माफी सिर्फ कुछ दिनों तक चलेगी; मीडिया के लिए कुछ गंभीर चिंतन करने का समय आ गया है।
एकतरफा एजेंडे के साथ बैठने के बजाय, अगर एंकर वास्तविक राजनीतिक चर्चाओं को जगह देते हुए खुले दिमाग की बहस का आयोजन करना शुरू कर दें, तो शायद ऐसी ‘गलतियाँ’ नहीं होंगी।”
READ MORE: सीएम बघेल के ट्वीट पर डॉ. रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान, बोले- खुलेआम धमकी देना संवैधानिक पद में बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता…
Apologies will last just for days; it's time for media to do some serious contemplation.
Instead of sitting with a lopsided agenda, if the anchors begin to organise open minded debates giving room to real political discussions, perhaps such 'mistakes' won't happen. pic.twitter.com/Oc97vWMZyf
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 29, 2021
बता दें कि टाइम्स नाउ(TIMES NOW) पर मंगलवार की रात डिबेट के दौरान एंकर नविका कुमार के मुंह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द निकल गया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है और सोशल मीडिया में बवाल मच गया है.
जिसके बाद देर रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर मीडिया को हिदायत दे डाली है.जिस पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए उन्हें मर्यादा में रहने की सीख दी. वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपना बयान दिया है.
दरअसल, पंजाब में जारी सियासी घमासान और नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर टाइम्स नाउ पर मंगलवार की रात डिबेट के दौरान एंकर नाविका कुमार के मुंह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द निकल गया। हालांकि उन्होंने बात संभालते हुए माफी भी मांगी है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के बीच हडकंप मच गया. कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.