12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका की शादी,शादी से पहले कृष्ण काली मंदिर पहुंचे अनंत, – मां काली को दिया शादी का न्यौता..
भारत के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। शादी की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच अनंत अंबानी कृष्ण काली मंदिर के हवन का हिस्सा बने हैं। रविवार शाम अनंत को मंदिर में स्पॉट किया गया है। उनके साथ जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे।
30 जून की शाम को अनंत अंबानी टाइट सिक्योरिटी के बीच महाराष्ट्र के नेरल पहुंचे थे। कृष्णा काली मंदिर के बाहर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां उनका और राधिका मर्चेंट का पोस्टर भी लगवाया गया था।
मंदिर से निकलते हुए मीडिया से हुई बातचीत में अनंत अंबानी ने कहा है कि वो शादी से पहले न्योता देने के लिए नेरल की कृष्णा काली मंदिर पहुंचे हैं। इस मंदिर के फाउंडर उनके दोस्त भारत मेहरा हैं।
12 जुलाई को होगी शादी, 14 को रिसेप्शन
दो ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें भारत और दुनिया के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं। शादी के अगले दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद कपल का रिसेप्शन 14 जुलाई को होने वाला है।
देशभर में लागु तीन नए क्रिमिनल कानून, धारा 420 की जगह लगेगी ये धारा…