दुर्ग में फिर शर्मसार कर देने वाली घटना, मुक़बधिर से दुष्कर्म का प्रयास!
An embarrassing incident in the fort, attempted to rape Mukbadhir!

हिमांशु/ आज बड़ी चिंता का विषय है समाज किस दिशा में जा रहा है… हैवाननियत क्यों भारी पड़ रहा है, रिश्ते क्यों शर्मसार हो रहे हैं, बेटियां अब चार दीवारों में भी सुरक्षित नहीं… यह इसलिए क्योंकि मानसिकता दरिंदा होते जा रहा है…दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का मामला प्रदेश भर में लोग शोक के साथ चिंता व्यक्त करते रहे…एक घटना की आग शांत नहीं हुआ था कि मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आ गई… घर में अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी ने मूकबधिर युवती के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. आक्रोशित परिजनों ने मोहन नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह 10 बजे की है, जब पीड़िता घर में अकेली थी.. इसका फायदा उठाकर आरोपी घर में जबरन घुस गया और मूकबधिर युवती के लैंगिक अंगों से छेड़छाड़ की. परिजन जब घर वापस लौटे तो पीड़िता ने इशारों में उसके साथ हुई आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने मोहन नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया
बताया जा रहा गिरफ्तार आरोपी की पहचान 32 वर्षीय तामेश्वर यादव के रूप में हुई है, जो ग्राम तिरंगा झोला का निवासी है. आरोपी कातुलबोड़ में अपने ससुराल में रहकर मजदूरी करता था… आरोपी को गिरफ़्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है..!