रायपुर के इस दही हांडी प्रतियोगिता में पुरस्कार के रूप में मिलेगी 8 लाख की राशि..

राजधानी रायपुर में इस साल पिछले साल के मुताबिक अब तक के सबसे बड़े स्तर पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रयोगिता 27 अगस्त को रायपुर के गुढ़ियारी छेत्र में होगी, जिसमें विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा मुख्य अतिथि के रूप में बाबा हंसराज रघुवंशी को आमंत्रित किया गया है और साथ ही प्रतियोगिता का स्तर बढ़ा रखने के लिए दही हांडी प्रतियोगिता में 7 पिरामिड का लक्ष्य रखा गया हैं। कार्यक्रम के आयोजक बसंत अग्रवाल ने विजेता टीम को 8 लाख की राशि पुरस्कार में देने की घोषणा की हैं। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साय ने भी कार्यक्रम में आने की सहमति जताई है। साथ ही प्रदेश के सभी बड़ी हस्तियों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
विकाश उपाध्याय ने बताया BJP के CBI जांच की मांग के पीछे का कारण