मुंगेली में बेटे ने मां को मार डाला, बहन भी गंभीर…जानिए वजह

बिलासपुर। लॉकडाउन के बीच मुंगेली में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बीच बचाव करने आई अपनी बहन पर भी प्राणघातक हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मरणासन्न स्थिति में उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि युवक कुछ काम नहीं करता है, जिसे लेकर मां समझाइश देती थी। यह उसे नागवार गुजरा और कुल्हाड़ी से अपनी मां का गला काट डाला।
मुंगेली के रामगोपाल तिवारी वार्ड में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ पर खून से सना टंगिया लेकर करीब 20 मिनट तक तांडव मचाता रहा। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और पड़ोसियों ने उसे बहुत समझाया, तब जाकर उसने टंगिया छोड़ा। मुंगेली के रामगोपाल तिवारी वार्ड में पंप ऑपरेटर धनीराम यादव का घर है । उसका एक बेटा अनिल उर्फ़ सोनू यादव आदतन नशेड़ी है।