दो साल के बच्चे का दिमाग खा गया अमीबा, हुई दर्दनाक मौत
अमेरिका के नेवादा में दो साल के मासूम बच्चे की मौत नेगलेरिया फाउलेरी के संक्रमण से हो गई। जिसे आमतौर पर ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ कहा जाता है। बच्चे के परिवार का दावा है कि झरने के पानी में खेलते समय बच्चा दिमाग खाने वाला अमीबा के संक्रमण का शिकार हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, मृत बच्चे का नाम वुडरो बंडी है। बच्चे की मां ब्रियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वुडरो टर्नर बंडी ने इस खतरनाक संक्रमण से लगातार 7 दिनों तक संघर्ष किया। जबकि अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, इस संक्रमण की चपेट में आने के बाद व्यक्ति तीन दिन से अधिक जीवित नहीं रह पाता, ऐसे में मेरे बेटे ने साथ दिनों तक संघर्ष किया। यह दर्शाता है कि मेरा बेटा दुनिया के सबसे मजबूत लोगों में से एक था।
बच्चे की मां ने लिखा भावुक पोस्ट
मृत बच्चे की मां ने लिखा कि ‘वह मेरा हीरो था और मुझे सबसे अच्छा बच्चा देने के लिए मैं हमेशा भगवान की आभारी रहूंगी। मुझे पता है कि एक दिन वह मुझे स्वर्ग में जरूर मिलेगा।