भारत देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. सभी के दिलों में गर्व और देशभक्ति की भावना है. इस खास अवसर पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) देशवासियों को बधाई न दें, ऐसा भला कैसे हो सकता है. हमेशा की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन ने देशभर के लोगों को एक खास पोस्ट के जरिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने आज के खास दिन अपनी बेहद खास फोटो शेयर की है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. अमिताभ बच्चन ने अपनी दाढ़ी को तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है. व्हाइट शर्ट पहने अमिताभ बच्चन की तिरंगी दाढ़ी फैंस को काफी इंप्रेस कर रही है.
अमिताभ ने गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘गणतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं.’ वैसे कहना तो पड़ेगा अमिताभ बच्चन अपनी हर पोस्ट से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ देते हैं.