Naxal News : नारायणपुर के आमदई माईंस में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट, 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल..

रायपुर। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में स्थित आमदई माइंस मे एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है जिसमें 2 मजदूर चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले के आमदई माइंस मे हर रोज की तरह स्थानीय मजदूर काम करने गए थे, इसी दौरान माइंस के जीरो पॉइंट में प्रेशर कुकर की चपेट में आने से दो मजदूर दिलीप कश्यप और हरेंद्र नाग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डूंगर में लाया गया । जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टर ने बताया दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बता दें की नारायणपुर जिले के आमदई खदान का नक्सली शुरू से ही विरोध करते आ रहे हैं और उसी के चलते नक्सली लगातार आमदई माइंस मे आईईडी ब्लास्ट और हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश करते रहते हैं।