रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। शाह कोरबा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनके दौरे को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है अमित शाह का पूरे जोर-शोर से स्वागत करने की तैयारी में भाजपा जुटी हुई है। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं कांग्रेस ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा की कहा है कि अमित शाह छत्तीसगढ़ के हारे हुए सीट पर ध्यान केंद्रित करने आ रहे हैं, वहां पर वे बीजेपी नेताओं से चर्चा करेंगे। सीधा सा यह है कि इसका सीधा-सीधा आशा यह है कि अमित शाह को छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेताओं की योग्यता पर भरोसा नहीं है। उन्हें भी पता है कि भूपेश बघेल के कद का उनकी योजनाओं को टक्कर देने, उनके व्यक्तित्व टक्कर देने के लिए छत्तीसगढ़ में कोई नेता नहीं बचा है।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा बीजेपी ने इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में लगभग आधा दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों को भेजा था। लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके साथ आनंद शुक्ला ने कहा कि अमित शाह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए हमेशा से लक्की रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिशन 65 का टारगेट दिया था और भगवान की ऐसी कृपा रही की मिशन 65 प्लस, यानी 68 सीट कांग्रेस को मिला था। तो ये इस बार छत्तीसगढ़ में आकर लोकसभा को टारगेट कर रहे हैं तो ये कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है। आने वाली लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी यहां की 11 लोकसभा सीटें जीतेगी।