छत्तीसगढ़
अमित जोगी ने किया गृहमंत्री विजय शर्मा पर प्रहार, क़बीरधाम जिला को बताया अपराध का धाम …
जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने कवर्धा के लोहारिडीह मामले को लेकर भाजपा के गृहमंत्री विजय शर्मा पर प्रहार किया।इसके साथ ही अमित जोगी ने क़बीरधाम जिला को अपराध के धाम के नाम से किया संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 3 वर्षों में क़बीरधाम जिला अपराधों का धाम बन कर रह गया है करप्शन का धाम बन चुका है।
क्या है लोहारडीह अग्निकांड
14 सितंबर को कवर्धा के लोहारडीह में शिवप्रसाद साहू नाम के शख्स की लाश गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के जंगल में पेड़ से लटकती हुई मिली. युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. लोगों ने गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए मकान को घेर लिया. उसके बाद रघुनाथ साहू के परिवार के महिला, पुरुष और बच्चों से मारपीट करने लगे और घर को आग के हवाले कर दिया.
मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ के अनजाने रहस्य के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान