रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 प्लस वालों के लिए चालू किया गया सीजी टीका एप बंद होगा। 21 जून के बाद इसमें वैक्सीनेशन के लिए कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे देश में फ्री वैक्सीन देने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब प्रदेश में सीजी टीका पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
अब प्रदेश में जो भी टीकाकरण होगा वो केंद्र सरकार के बने कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा। तकनीकी रूप से अब ऐसा इसलिए किया जा रहा है केंद्र सरकार ने पूरे देश में फ्री टीके देने का एलान कर दिया है। अब तक चूंकि 18 से 44 एज ग्रुप के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार टीका खरीद रही थी इसलिए यहां टीकाकरण के लिए अलग पोर्टल बना था।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार की खरीदी के बाहर के टीके कोविन पोर्टल पर ही रजिस्टर होंगे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक एक से दो दिनों स्थिति और साफ होगी मगर फिलहाल अब सिर्फ उनका ही टीकाकरण होगा, जिनका अब तक रजिस्ट्रेशन पहले से ही हो चुका है। बुधवार को इसे लेकर एक विभागीय बैठक भी होगी, इसके बाद सरकार ये बताएगी कि आगे टीकाकरण किस तरह से होगा। बता दें कि 7 जून की तारीख तक पहली और दूसरी डोज को मिलाकर कुल 71 लाख 50 हजार 985 टीके लगाए जा चुके हैं।