लॉकडाउन के बीच आज से रायपुर में मिठाई, सीमेंट-सरिया, स्टेशनरी समेत कई जरूरी दुकानें खुलेंगी
नियमों का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई होगी
रायपुर। जिले में लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देते हुए कुछ छूट दी है। आज से अति आवश्यक सेवा वस्तुओं के अलावा कई और दुकानों और संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। बुधवार को देर शाम कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने समय निर्धारित कर आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने कहा कि कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति हम लॉकडाउन के दौरान दे रहे हैं। मगर समय की शर्तों के साथ ही इन दुकानों को खोला जा सकेगा। अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई होगी।
समय तय, अब यह दुकानें खुलेंगी
शहर में पंचर मैकेनिक अपनी सेवाएं दे पाएंगे, सुबह 11 से 2 बजे तक ये दुकाने खुलेंगी। इसके अलावा पशुओं का चारा मिलेगा, पेट शॉप खुलेंगी लेकिन सिर्फ पालतु जानवरों के खाने की चीजें मिलेंगी। ऑप्टीकल शॉप सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक खोली जा सकेंगी। दूध से बनी मिठाइयां भी कारोबारी बेच सकेंगे, वाटर कैन की दुकानें, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे खुलेंगी।
ढाबे खुलेंगे लेकिन राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक सिर्फ पार्सल की ही सुविधा होगी। बेकरी सिर्फ होम डिलीवरी सर्विस देने के लिए खुलेंगी, सीमेंट और सरिया की दुकानें सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। स्टेशनरी की दुकानें शुरू हो सकेंगी। डीटीएच, आईटी सेवा, इलेक्ट्रीकल, प्लंबिंग और बिजली के पंखे की दुकान भी खुलेंगी।