छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण के बीच आज से मास्क फिर जरूरी, नहीं पहने तो 100 रुपए जुर्माना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कल हुए बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में मास्क फिर अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। मास्क नहीं लगाने वालों से 100 रुपए जुर्माना लिया जाएगा। यह नियम आज से ही लागू करने के लिए कह दिया गया है। बता दें कि सीएम ने बुधवार को विधानसभा परिसर में ही चार मंत्रियों के साथ अफसरों की आपात बैठक बुलाकर हालात पर मंथन किया।
रायपुर एयरपोर्ट पर कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। यही नहीं, सभी सीमावर्ती जिलों में बाहर से आने वालों का तापमान जांचने के लिए काउंटर खोले जाएंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली, मुम्बई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए सभी कलेक्टरों को सतर्क रहना होगा। एयरपोर्ट और राज्य की अंतर्राज्यीय सीमा, खासकर महाराष्ट्र से लगी सीमा पर टेस्टिंग अनिवार्य की जाए। यही नहीं, मास्क नहीं लगाने वालों से 100 रुपए का जुर्माना सख्ती से वसूला जाए।