
अम्बिकापुर। शहर से लगे वन आश्रित ग्राम तकिया में सूफी संत सैयद हजरत मुराद शाह व सैयद मोहब्बत शाह की मजार पाक में आयोजित सालाना उर्स का समापन समारोह भव्य रूप में संपन्न हो गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के नागरिक खाद्य आपूर्ति व संस्कृति मंत्री व सीतापुर के विधायक अमरजीत भगत उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा बाबा के मज़ार पर पूरे रीति रिवाज के तहत चादर चढ़ाई गई। जबकि तीन दिवसीय उर्स पाक का शुभारंभ उनके बड़े पुत्र एनएसयूआई के राष्ट्रीय नेता आदित्य भगत के द्वारा की गई थी। इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सरगुजा में वर्षो से मनाया जाने वाला बाबा की मजार में उर्स गंगा जमुना तहजीब की बेजोड़ उदाहरण है। यहां प्रतिवर्ष सभी समुदाय के लोग आस्था के साथ बाबा के मजार में आते हैं वही मजार के बगल में वन देवी की मंदिर यह संदेश देता है कि हम सब एक हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे सरगुजा की परंपरा रही है कि यहां सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर हर त्यौहार मनाते आ रहे हैं और मनाते ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि विविधता, गंगा-जमुनी तहज़ीब हमारे भारत की विशेषता है। विविधता में एकता ने हमारी की जड़ों को मज़बूत किया है, इस मज़बूती को कायम रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।
इस अवसर पर उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी, भाजपा पार्षद आलोक दुबे, पार्षद दीपक मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय अम्बष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय बंसल, लालचंद यादव, परवेज आलम गांधी, वरिष्ठ पशु चिकित्क डॉ. सी के मिश्रा, समाज सेवी सुश्री वंदना दत्ता और पपिन्दर सिंह सहित काफी संख्या आमजन उपस्थित थे।