अंबिकापुर। जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण, आदिवासी संस्कृति सहित विभिन्न विषयों के संरक्षण को लेकर एवं कोल ब्लॉक आवंटन के विरोध में 2 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे ग्रामीणों से मिलने जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव हरिहरपुर धरना स्थल पहुंचे।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जब ग्रामीणों की मांग एवं धरने के कारण जानने जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव धरना स्थल पहुंचे तो लोगों ने बताया कि फर्जी ग्रामसभा के माध्यम से ग्राम के जमीन को कोल आवंटन हेतु ग्रामीणों का समर्थन बताया है। जबकि ग्रामीणों ने कोल आवंटन हेतु अपना समर्थन ही नहीं दिया है। ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि ग्रामसभा के दौरान वन अधिकार पत्र के लिए बुलाया गया था, लेकिन फर्जी तरीके से उसके स्थान पर कोल आवंटन हेतु समर्थन बता दिया है।
हरिहरपुर की निवासी सुनीता ने बताया कि हमें अपना जमीन, जल, जंगल, लोककला, संस्कृति, पर्यावरण सब चाहिए। हम अपना जमीन, पहाड़ किसी दूसरे को नहीं देना चाहते। हम हरिहरपुर से पैदल जाकर रायपुर राजधानी में राज्यपाल को भी आवेदन दिए हैं, इसके अलावे कई जगह पर आवेदन दिया है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। प्रशासन, पुलिस, अधिकारी कोई भी हमारी सुनने वाला नहीं है। लोगों ने बताया कि सब कंपनी के साथ मिले हुए हैं, कोई हमारी नहीं सुनता। जबरन फर्जी एफआईआर करायी जा रही है, जिससे हम दब जाये, लेकिन हम हरिहरपुर और फतेपुर के लोग एकजुट हैं, जेल जाने से भी नहीं जड़ते एकजुटता से लड़ेंगे और जीतेंगे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि यदि आपको लगता है कि पुरानी ग्राम सभा फर्जी है, तो आपके ग्राम में जब भी ग्रामसभा हो इसका विरोध दर्शाये, यदि पंचायत की ओर से विषय नहीं है तो अध्यक्ष की अनुमति से लेकर हर ग्रामसभा में इसे रखिये। तब ही लीगल रूप से आपकी बातों को और अच्छे से ऊपर लेवल पर उठाया जा सकेगा। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राजीव सिंह, जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, बबन रवि आदि उपस्थित थे।