इस जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर दिखा अद्भुत नजारा, टीका लगा लो… टीका…. गाने पर पारंपरिक नृत्य से किया जा रहा लोगों को जागरूक
सूरजपुर। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण को शत प्रतिशत करने को लेकर मुहीम चलाई जा रही है. हर तरह से लोगो को जागरूक कर कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसमें शासन- प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं सूरजपुर जिले में कोविड वेक्सीनेशन को लेकर दो दिवसीय महा अभियान भी चलाया गया. जहां बीते दो दिनों में 1 लाख 2 हजार 413 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया है.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गाने की प्रस्तुति के साथ पारंपरिक नृत्यों से लोगों में जागरूकता फ़ैलाने की कोशिश भी की गई. जिसका कुछ वीडियो हमारे पास है. इस वीडियो में टीका लगा लो… टीका लगा लो…. गाने पर लड़कियां पारंपरिक तरीके से नृत्य करते नजर आ रही है और इसके माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहीं हैं.
देखें वीडियो-
सूरजपुर जिले में बीते दो दिनों में 1 लाख 2 हजार 413 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया है. दरअसल बीते दो दिनों से अभियान चलाकर स्वास्थ्य ,शिक्षा, पुलिस, और प्रशासनिक टीम घर-घर पहुंच कर लोगों को प्रेरित कर कोविड वैक्सीनेशन कर रहे है.
जिले में कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को रोकने जिले के लोगों को शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेट करने अभियान चलाया जा रहा है. जहां बीते दो दिनों में जिले के दूर-दराज इलाकों में भी वैक्सीनशन टीम नदी-नाले पार कर लोगों के घरों तक पहुच वैक्सीनेट कर रहे है, तो वहीं ग्रामीणों के पारंपरिक नृत्यों से भी टिका लगवाने के लिए जागरूक कर रहे है.
ऐसे में बीते दो दिनों में एक लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीनशन करना एक बड़ी पहल है. वहीं जिले को शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।