अमरजीत भगत ने ली केबिनेट मंत्री पद की शपथ, छत्तीसगढ़ शासन के 13वें मंत्री

रायपुर। सीतापुर से कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत ने आज राजभवन में एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उन्हे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के साथ ही अमरजीत भूपेश बघेल केबिनेट के 12वें मंत्री बन गए हैं। साथ ही अब छत्तीसगढ़ कैबिनेट में 15 प्रतिशत मंत्रियों को कोटा पूरा हो गया है।
बता दें कि भूपेश बघेल सरकार में अब तक एक मंत्री के लिए पद खाली रखा गया था। इस पर कौन होगा इसके कयाल पिछले छ महीने से लगाया जाता रहा है। जिस पर विराम लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने कल ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि अमरजीत भगत को मंत्री बनाया जाएगा और कोंण्डागांव विधायक मोहन मरकाम प्रदेश के नए चीफ होगें।
आज शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित, तमाम मंत्री परिषद और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे। अब इस बात पर कयास लगाए जाने लगे हैं कि उन्हे कौन सा विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी।