27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, दोनों बेटों के साथ हुए रवाना

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। उन्हें लेने के लिए उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब आजम के साथ ही शिवपाल यादव भी सीतापुर जेल पहुंचे। सभी कागजी कार्रवाई के बाद आजम खान रिहा होकर बेटों के साथ जेल से रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि आजम खान को हिदायत दी गई है कि वो किसी मीडिया आदि से बात न करें। यही कारण है कि उनकी कार का शीशा नीचे नहीं हुआ और उन्होंने किसी से भी बात नहीं की। आजम खान की रिहाई के बाद प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि ये आजम खान की जीत है। ये न्याय की जीत है। हम लोग समाजवादी हैं। हमेशा नेता जी से सीखा है कि सुख दुख में साथ रहना।
आजम खान के खिलाफ कुल 89 मुकदमे
सपा के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ कुल 89 मुकदमे दर्ज हुए हैं, इन सभी मामलों में अब उन्हें जमानत मिल चुकी है। शत्रु संपत्ति के मामले को मिलाकर उन्हें 88 मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के आर्टिकल 142 के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए आजम को अंतरिम जमानत दी है।