सिंघम अगेन के साथ बॉलीवुड की ये फिल्म भी मचाएगी गदर, दोनों हो रहीं दिवाली पर रिलीज

BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड की दो फिल्मों को सीक्वल इस दिवाली पर रिलीज होने जा रहा है। अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) रिलीज होगी। तो दूसरी तरफ इसको टक्कर देने के लिए कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) अपनी दावेदारी पेश करेगी। दिवाली क्लैश में सिंघम अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी का सौ प्रतिशत रिकॉर्ड यकीनन तौर पर भूल भुलैया 3 के मेकर्स का सिरदर्द बढ़ा सकता है। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं। बता दें कि 17 साल में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में इन तीन मूवीज को दिवाली पर रिलीज किया गया है। जिन्होंने अन्य फिल्मों के अपने आगे धूल चटाई है। इस आधार पर भूल भुलैया 3 के लिए खतरे की घंटी बज सकती है।
बता दें कि फेस्टिव सीजन पर रिलीज होने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती हैं। खासतौर पर दिवाली एक ऐसा फेस्टिवल है, जो हमेशा से फिल्ममेकर्स के लिए मूवी रिलीज के तौर पर बेस्ट साबित होता है। उसी आधार पर डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी सिंघम अगेन से पहले कई मूवीज को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज कर चुके हैं। खास बात ये है कि उनकी ये सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं और उनकी कमाई भी धमाकेदार रही हैं। उन मूवीज के बॉक्स ऑफिस क्लैश के रिकॉर्ड और कमाई पर एक नजर डालते हैं।
जानिए पहले के कलेक्शन
साल फिल्म कलेक्शन
2008 गोलमाल रिटर्न्स 51.12 करोड़
2010 गोलमाल 3 106. 34 करोड़
2017 गोलमाल अगेन 205.69 करोड़
2024 सिंघम अगेन भूल भुलैया 3
बता दें कि सिंघम अगेन एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसका अंदाजा आप ट्रेलर को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn), करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार इस मूवी में अहम भूमिका में मौजूद हैं। जबकि अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ कैमियो रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के अवतार में सुपरस्टार सलमान खान का भी गेस्ट अपीरियंस इस मूवी में देखने को मिलेगा। ऐसे में इतनी बड़ी स्टार कास्ट की मौजूदगी से यकीनन तौर पर सिंघम अगेन के सक्सेस के चांसेस काफी हाई हैं।