ये भीड़ किसी पलटिकल पार्टी की रैली या भाषण का नहीं है बल्कि ये भीड़ उमड़ी है एक फिल्म के ट्रेलर लांच के लिए, वो फिल्म जिसका फैंस कब से इंतजार कर रहे थे, जी हां ये भीड़ पुष्प 2 द रूल के ट्रेलर लांच के लिए इकठा हुई है, पटना के गांधी मैदान में रविवार (17 नवंबर) को पुष्पा-2 के लॉन्च पर अजीब ही नजारा देखने को मिला. पहली बार किसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बिहार के लोगों ने दिल खोल कर फिल्म के प्रोड्यूसर और कलाकार का स्वागत किया. गांधी मैदान पुष्पा और श्रीवल्ली के प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ था. इस बीच बैरिकैडिंग को तोड़ कर दर्शक मोबाइल के टावर पर चढ़ गए. लोग अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए इतने उत्सुक थे कि उन्हें पुलिस की लाठियों का भी डर नहीं था. कोई लाइट पोल से लटक रहा था, तो कोई 30 से 40 फीट ऊंचे लाइट टावरों पर चढ़कर अपने स्टार की एक झलक पाने की कोशिश कर रहा था. शायद ही किसी बॉलीवुड के कलाकारों के लिए पटना में इतनी भीड़ देखि गयी हो , लेकिन साउथ के इन दो कलाकारों के देखने के लिए लोग इतने बेताब और बेकाबू हो गए कि उनको कंट्रोल करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. ये मंजर देख फिल्म के प्रोड्यूसर गदगद हो गए और कहा कि गजब हैं पटना के लोग. ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले लांच हुए ट्रेलर को हीसिर्फ 20 घंटों में ही 37 मिलियन लोगों ने देख लिया है, आमतौर पर जो बड़ी फिल्मे होती हैं उन्हें किसी मेट्रो सिटी में लांच किया जाता है तो फिर पुस्पा 2 का ट्रेलर पटना में क्यों किया गया , दरअसल पुप्षा पार्ट 1 ने हिंदी में 100 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें बिहार और झारखंड के लोगों का अहम योगदान था। ऐसे में बिहार के लोगों को ध्यान में रखकर फिल्म का ट्रेलर यहां से लॉन्च किया गया।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर झूम उठा राजधानी रायपुर