नई दिल्ली. आलिया भट्ट के लिए साल 2018 उनके बॉलीवुड करियर के लिहाज से काफी अच्छा रहा. उनकी फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. फिल्म में उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई. उन्हें फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. जहां प्रोफेशनल लाइफ में आलिया भट्ट की फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैं और उन्हें बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रणबीर संग उनके शादी करने की अफवाहें भी खूब चर्चाएं बटोर रही हैं. इस पर आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने विचार साझा किए हैं.
सोनी राजदान ने कहा- ‘आलिया अभी काफी युवा हैं. उसने काफी छोटी उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. आलिया ने अब तक अपने जीवन में जो कुछ भी कमाया है मैं उससे बहुत खुश हूं. एक मां के नाते मैं उसे हमेशा खुश देखना चाहती हूं. इसी के साथ मैं उसे कुछ नसीहते भी देना चाहूंगी. अभी वो जीवन के बड़े फैसले लेने के लिए काफी यंग है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘व्यक्तिगत रूप में मुझे ऐसा लगता है कि जब आपको शादी करने के लिए सही इंसान मिल जाए तो आपको उससे बिना समय बरबाद किए शादी कर लेनी चाहिए. मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आप हड़बड़ाहट में शादी कर लें. आपको ये फैसला लेते वक्त काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.’
बता दें कि पिछले कुछ समय में आलिया और रणबीर की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई है. दोनों के साल 2019 में शादी करने की चर्चाएं पिछले साल से ही चल रही हैं. मगर शादी की खबरों को दोनों के घरवाले हमेशा से टालते आए हैं. सोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान आलिया की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि ‘आलिया के फैन्स को उनके बारे में हर तरह के सवाल पूछने का हक है मगर मैं आलिया की मां हूं. मुझे उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करना अच्छा नहीं लगता.’