मुंबई। आलिया भट्ट ने प्रोड्यूसर बनने के बाद अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म का एलान कर दिया है। अहम बात यह है कि आलिया पहली फिल्म का निर्माण शाहरुख खान के साथ मिलकर कर रही हैं। इसका टीजर उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया है। आलिया ने अपनी डेब्यू होम प्रोडक्शन फिल्म के डार्क कॉमेडी विषय चुना है। आलिया, शाहरुख के साथ डियर जिंदगी में काम कर चुकी हैं।
आलिया ने फिल्म का एलान सोशल मीडिया के जरिए करते हुए लिखा- यह बहुत खास है। एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत मेरा पहला प्रोडक्शन डार्लिंग्स का एलान कर रही हूं, अपने फेवरिट शाहरुख खान के साथ। इसके बाद आलिया ने फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा किया। डार्लिंग्स में शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू के साथ खुद आलिया भट्ट मुख्य किरदार में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं। टीजर की शुरुआत एक वैधानिक चेतावनी से होती है- औरतों का अपमान आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है।