
रायपुर- कोरोना महामारी के बीच अब नए वैरियंट ओमिक्रोन को लेकर भी प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को गाइडलाइन भेजी है. सभी सीएमचओ और कलेक्टर को विशेष निगरानी के आदेश दिए गए है. अस्पतालों में तमाम तैयारियां रखने और सैम्पलिंग,टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए है.वही बाहर से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी राखी जाएगी। विदेश से यात्रा कर लौटे यात्रियों की सूची तैयार की जाएगी। वहीं 3-4 देशों की यात्रा कर के लौटे लोगों से खुद ही क्वांरटाइन हो जाने की अपील प्रशासन ने की है.
नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के आने के बाद दिल्ली, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों ने अलर्ट कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद सभी राज्यों ने अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं. भारत लोगों से अपील की गई है कि कोविड के निर्देशित नियमों के पालन में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें. देश के अलग-अलग राज्यों ने इस नए वेरिएंट को लेकर तेजी से तैयारियां भी शुरू कर दी है. सभी राज्यों ने सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में तैयारियां तेज करने का आदेश दिया है.
वही महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले सभी यात्रियों को क्वारंटाइन से गुजरना होगा. जो भी यात्री मुंबई पहुंचेंगे उन यात्रियों के सैंपल भी भेजे जाएंगे.