उत्तरप्रदेशदिल्लीदेशपॉलिटिक्स
संभल हिंसा को लेकर संसद में फूटा अखिलेश का गुस्सा, सुना दी खरी खोटी….
संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठवा दिन है, जहाँ हंगामे के बीच संभल हिंसा पर सवाल उठाते हुए सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम घटना पर अपनी बात सदन में रखना चाहते हैं। वहां के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, मानो वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। संभल की घटना भाजपा की सोची-समझी रणनीति है, ताकि लोगों को दूसरे मुद्दों से भटकाया जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं, एक दिन वे देश की सौहार्द्रता और भाईचारे को खो देंगे।
बांग्लादेश मुद्दे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “भारत सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए, ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए, अगर वे हमारे संतों का सम्मान नहीं कर सकते तो वे एक मजबूत सरकार होने का दावा कैसे कर सकते हैं।
संभल हिंसा को लेकर संसद में फूटा अखिलेश का गुस्सा, सुना दी खरी खोटी