छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
अजीत जोगी की हालत चिंताजनक, ऐसे दिया जा रहा है खाना
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत स्थिर लेकिन अभी चिंताजनक बनी हुई है। श्रीनारायणा हॉस्पिटल ने आज सुबह मेडिकिल बुलेटिन जारी कर बताया कि अजीत जोगी अभी भी कोमा हैं। उन्हें राइल्स ट्यूब के माध्यम से निरंतर आहार दिया जा रहा है। अस्पताल के न्यूरो फिजिशियन डॉ. छत्रपाल सिंह व डॉ. विवेक त्रिपाठी तथा न्यूरो सर्जन डॉ. रूपेश वर्मा उनके मस्तिष्क का लगातार परीक्षण कर रहे हैं।
डॉक्टरों ने टीसीडी, वीएनएस, इंफ्रारेड रेडियेशन समेत विभिन्न तकनीकों के माध्यम से उनके मस्तिष्क को क्रियान्वित करने की कोशिश की जा रही है। देश-विदेश के विबिन्न चिकित्सकों से जोगी के मस्तिष्क के इलाज के संबंध में लगातार चर्चा की जा रही है।