
रायपुर। राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल परिसर के अंदर एक और कैदी की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। वर्कआउट के बाद सीने में दर्द उठने से कैदी की संदिग्ध मौत हुई है। सप्ताहभर के भीतर जेल परिसर में दूसरी मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
मृतक बंदी प्रदीप चौधरी उत्तरप्रदेश निवासी की संदिग्ध मौत हुई है। वह साल 2020 में दुष्कर्म की धारा 376 एवं पॉक्सो के मामले में जेल गया है। सप्ताहभर के भीतर जेल परिसर में कैदी की यह दूसरी मौत है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु की स्थिति स्पष्ट होगी। जेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है। बीते 9 अगस्त को सजायाफ्ता कैदी महेंद्र जायसवाल ने जेल परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।