रायपुर से विशाखापटनम के लिए 31 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा, कारोबारी, विद्यार्थी और पयर्टकों को के लिए बड़ी सुविधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की हवाई यात्राओं में इजाफा होने जा रहा है। राज्य के लोग अब एक और स्थान का सफर मिनटों कर सकेंगे। बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस नई हवाई यात्रा के शरू होने से प्रदेश के कारोबारी, विद्यार्थी और पर्यटकों को लंबे समय से इस रूट पर सीधी फ्लाइट की मांग कर रहे थे। इसके शुरू हो जाने से लोगों को रायपुर से विशाखानटनम आने-जाने में काफी सुविधा होगी। इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
इंडिगो की यह फ्लाइट सप्ताह में 5 दिन उड़ान भरेगी। यह फलाईट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होगी। इससे रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा होगा। इस फलाईट के लिए फिलहाल 3000 टिकटों की कीमत रखी गई है।
यही नहीं इंडिगो एयरलाइंस स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए भी नई हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। इसके अलावा इंदौर-रायपुर-इंदौर फ्लाइट भी 30 मार्च से प्रतिदिन शुरू होने जा रही है।