नई दिल्ली: बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से बंद पाकिस्तानी एयरस्पेस मंगलवार को एक बार फिर से खोल दिया गया है. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने लगभग 140 दिनों के बाद एयरस्पेस खोलने का फ़ैसला किया है.
उन्होंने नोटिस जारी करते हुए लिखा, ‘तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है.’
कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह तबतक अपना एयरस्पेस नहीं खोलेगा जबतक भारत अग्रिम पोस्ट से अपने लड़ाकू विमानों को हटा नहीं लेता है. दरअसल पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एयरइंडिया को 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा.
माना जा रहा है कि पाकिस्तान को पिछले करीब 5 महीने में अरबों रुपये की चपत लग चुकी है, ऐसे में वह ज्यादा समय तक एयरस्पेस बंद रखने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था.
पाकिस्तान ने भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि 12:38 बजे से पायलटों के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ने का आदेश वापस ले लिया है.