
रायपुर। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी का एक और मामला सामने आया है. जिसमें इस बार अभद्र टिप्पणी सरकारी अधिकारी ने की है. अधिकारी के अभद्र टिप्पणी मामले में कार्रवाई करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने उसे निलंबित कर दिया है. बता दें कि रविवार को रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद अब यह एक नया मामला सामने आया है. जिसमें रायपुर जिला में पदस्थ संजय दुबे, सहायक खाद्य अधिकारी ने अभद्र टिप्पणी की है. जिस पर संचालक ने कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए सहायक खाद्य अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि संजय दुबे सहायक खाद्य अधिकारी जिला रायपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबंध में अपमानजनक एवं निंदाजनक टिप्पणी सोशल मीडिया (फेसबुक) में किये जाने के सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्राप्त हुआ.
संजय दुबे सहायक खाद्य अधिकारी जिला रायपुर द्वारा सोशल मीडिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबंध में अपमानजनक एवं निंदाजनक टिप्पणी किया जाना
‘छत्तीसगढ़ सिविल सेवा’ नियम 1965, की कंडिका तीन का उल्लंघन है। अत: संजय दुबे सहायक खाद्य अधिकारी जिला रायपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
इसके साथ ही पत्र में लिखा गया है कि निलंबन अवधि में संजय दुबे सहायक खाद्य अधिकारी का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला कबीरधाम होगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी यह आदेश तत्काल प्रभावशाली होगा.
वही इस मामले पर कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने जिला प्रशासन से सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे पर एफआईआर करने की मांग की है।